मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- जिले में नकली किन्नर गैंग द्वारा हिंदू लड़कों को निशाना बनाकर छपार थानान्तर्गत बसेड़ा गांव में किन्नर बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इसके विरोध में शिवसेना के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने गोली उर्फ अनिकेत किन्नर के पक्ष में एसपी सिटी को शिकायती पत्र सौंपकर नकली किन्नर गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कार्यालय पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा को शिकायत करने पहुंचे शिवसेना के जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा और गोली उर्फ अनिकेत किन्नर का आरोप है मुस्लिम समुदाय से जुड़े मुस्कान, नेहा उर्फ मोहसिन, नाजिम किन्नर और सरताज गिरोह बंद लोग मिलकर नकली किन्नर गैंग चला रहे हैं। गोली उर्फ अनिकेत किन्नर का आरोप है कि होली के बाद उसे बसेड़ा गांव से लोकर शहर के मोहल्ला मल्हूपुरा स्थित नाजिम बाजी के डेरे में बंधक बनाकर उस...