मेरठ, दिसम्बर 14 -- जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज शनिवार को डिफेंस कॉलोनी में कारोबारी सुदीप अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा मेरठ में धार्मिक कीर्ति स्तंभ की स्थापना के लिए कार्य किया जा रहा है। गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने को कानून बनाए जाने के लिए अभियान चल रहा है। 10 मार्च को देश के सभी संतों के साथ दिल्ली में विचार-विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनाने से पहले हिन्दू बनना बेहद जरूरी है। कहा अभी हिंदुत्व पूरी तरह से जागृत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बंगाल में होने वाले चुनावों में सभी सीटों पर गोमाता की रक्षा के लिए प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा वोट बैंक साधने के लिए जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को जायज ठहराया। उन्होंन...