हरदोई, दिसम्बर 21 -- सुरसा। ब्लॉक मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में रविवार को देवसेना संगठन की बैठक आयोजित की गई। संगठन के उद्देश्यों और भावी कार्ययोजनाओं पर इस बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतुल सक्सेना उपस्थित रहे। हिन्दू भाइयों और बहनों को हिन्दू राष्ट्र के प्रति जागरूक करने का बैठक के दौरान सभी ने संकल्प लिया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने हिन्दू धर्मग्रंथों एवं शास्त्रों के अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़ी आवश्यक जानकारियां साझा कीं। इसके साथ ही युवाओं को लव जिहाद के प्रति सतर्क रहने और उससे बचाव के उपायों पर भी चर्चा की गई। भारत और बांग्लादेश में हिन्दुओं से जुड़े वर्तमान मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। हिन्दू समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया। अंत में संगठन को और अ...