बागपत, जनवरी 19 -- खेकड़ा। कस्बे के हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार तड़के आस्था, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पुरा महादेव मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूर्ण रूप से शिवमय हो गया। सुबह भोर होते ही कार्यकर्ता खेकड़ा से रवाना हुए और पैदल चलते हुए पुरा महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का विधिवत पूजन-अर्चन किया और देश व समाज में सुख-शांति, समृद्धि और भाईचारे की कामना की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने का कार्य करती हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। मोनू धामा, पराग, पंकज, मोंटी, यश, कुनाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...