बागपत, नवम्बर 10 -- दोघट कस्बे में बिना अनुमति के बैठक करना एवं शस्त्र प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालने पर हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष समेत 14 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दोघट कस्बे के मैन बाजार में स्थित शिव मंदिर में शनिवार को हिंदू रक्षा दल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी। जिसकी कोई अनुमति नहीं ली गई। इसके अलावा हिंदू रक्षा दल कार्यकर्ताओं द्वारा शस्त्र प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जुलूस भी निकाला गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि बैठक या जुलूस की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। हल्का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह की तहरीर पर हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी, अमित प्रजापति, धर्मपाल, श्रवण चंदेल, सन्नी बज...