बागपत, दिसम्बर 9 -- बागपत। हिन्दू युवा वाहिनी के नाम पर फर्जी जिला प्रभारी बनकर धौंस जमाने का मामला पुलिस जांच में उजागर हो गया है। निर्वतमान जिला प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी जगदीप ठाकुर ने एसपी बागपत को प्रार्थना-पत्र देकर आलोक शास्त्री पर गंभीर आरोप लगाए थे। जांच शुरू होते ही कई आरोप सही पाएं गए। जांच में पता चला कि संगठन के भंग होने के बावजूद आलोक शास्त्री खुद को जिला प्रभारी बताकर सक्रिय था। पुलिस अब उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। पूर्व जिला प्रभारी जगदीप ठाकुर द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया था कि हिन्दू युवा वाहिनी की प्रदेश व जिला स्तरीय सभी कार्यकारिणियां 2022 में भंग हो चुकी थीं। इसके बाद भी आलोक शास्त्री संगठन के नाम पर गाड़ी व दफ़्तर पर जिला प्रभारी लिखवा कर लोगों और अधिकारियों को गुमराह कर रहा था। आरोप है कि वह थानो...