मुजफ्फर नगर, मई 9 -- हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अंकुर सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज के लोगों ने कोतवाली परिसर में धरना दिया। सीओ द्वारा पुलिस कर्मियों की जांच कर विभागीय कार्रवाई का आश्वासन देने पर धरना समाप्त किया गया। कोतवाली में चल रहे धरने की सूचना पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। जहां राकेश ने उन्हें बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कोतवाली में आया था। कोतवाली में मौजूद दरोगा शुभम व सिपाही गिरी ने उनसे कोरे कागज पर साइन करने के लिए कहा था। उनके द्वारा मना करने पर दरोगा व सिपाही ने दोनों के साथ अभद्रता की ओर कोतवाली में दोबारा आने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। इस पर सीओ ने दोनों के विरुद्ध जांच कराकर विभागीय कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर मामला शांत किया। धरने पर पूर्व प्रधान जोगेंद्र सैनी, अंकुर सैनी, प्...