चतरा, अप्रैल 6 -- सिमरिया प्रतिनिधि सिमरिया प्रखंड के कसारी पंचायत में स्थित भवानी मठ इन दिनों आस्था, एकता और सामाजिक समरसता के रंग में रंगा हुआ है। यहां पिछले सात दिनों से महा शतचंडी यज्ञ का आयोजन चल रहा है, जो न केवल धार्मिक श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। बल्कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की एक अनूठी मिसाल भी पेश कर रहा है। इस यज्ञ के प्रांगण में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी के दिलों को छू लिया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं के बीच फल और पानी की बोतल बांटी। इस नेक कार्य के जरिए उन्होंने प्यार, मोहब्बत और एकता का संदेश न सिर्फ चतरा जिले के निवासियों, बल्कि पूरे देशवासियों तक पहुंचाया। यह आयोजन इस बात का जीवंत प्रमाण है कि धर्म और समुदाय से परे मानवता और भाईचारा ही सबसे बड़ा धर्म है। भवानी मठ में आयोजित यह वार्षिक महा शतचंडी ...