बांका, मई 22 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| हर गांव तिरंगा अभियान के तहत अमरपुर के पूर्व प्रत्याशी डॉ मृणाल शेखर के नेतृत्व जारी तिरंगा यात्रा बुधवार को क्षेत्र के गरीबपुर, संग्रामपुर, डुमरिया, पवई समेत अनेक गांवों में भ्रमण किया। तिरंगा यात्रा को बड़ी संख्या में लोगों ने अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस अभियान की अगुवाई कर रहे डॉ. मृणाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के पराक्रम और साहसिक कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की तिरंगे की वो ताकत है कि हिंदू - मुस्लिम सभी इसके राक्षसूत्र में बंधकर देश की हिफाज़त के लिए तत्पर रहते हैं। सभी वर्गों का जुनून है तिरंगा , जो राष्ट्र का एकता और अखंडता के लिए प्रेरित करता है। यह यात्रा लोगों को आपस में जोड़ने का माध्यम बन रहा है। उन...