सिमडेगा, अप्रैल 6 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड में रामनवमी हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल कर गया। रामनवमी के मौके पर प्रखंड मुख्‍यालय में रविवार को निकली रामनवमी शोभायात्रा में अस्‍त्र शस्‍त्र प्रदर्शन किया गया। जहां हिन्‍दू समुदाय के अलावे मुस्लिम समाज के भी काफी संख्‍या में लोग शामिल होकर अस्‍त्र शस्‍त्र प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने अपनी प्रतिष्‍ठानें भी बंद रखी। साथ ही रामनवमी जुलूस में शामिल होकर लोगों को प्रेम- भाव का संदेश देकर रामनवमी पर्व को सफल बनाया। मौके पर थाना प्रभारी मुरजात अंसारी सहित पुलिस प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद नजर आई। मौके पर अंजुमन के द्वारा शिविर आयोजित कर पेयजल एवं चने का भी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...