हाथरस, अगस्त 26 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हाथरस के किला क्षेत्र में लगने वाला मेला श्री दाऊजी महाराज हिन्दू-मुस्लिम एकता एवं सद्भावना का प्रतीक है। 113 साल से लगातार यहां श्री दाऊजी महाराज महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार 114वां मेला बुधवार को गणेश चतुर्थी से शुरू होगा। हालांकि मेले का औपचारिक उद्घाटन 29 अगस्त यानि बलदेव छठ से होगा। मेला श्री दाऊजी महाराज का प्रमुख आकर्षण विराट कुश्ती दंगल है। इसमें इस बार नामी पहलवान शिरकत करेंगे। बुधवार को शहर के मंदिर श्री कामेश्वर से शुरू होकर वेद भगवान शोभायात्रा निकाली जाएगी, जोकि मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में पहुंचेगी। -- 113 वर्ष पहले मेले की तहसीलदार ने कराई थी शुरुआत श्री दाऊजी महाराज मंदिर का निर्माण यहां के राजा दयाराम ने कराया था। यह मेला 1912 में तत्कालीन तहसीलदार श्यामला...