पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। गन्ना सीजन में यातायात संबंधी दुर्घटनाओं के प्रति आशंका, बेतरतीब ढंग से बढ़ रहे होर्डिंग्स, पुराने एतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार समेत कई संस्थानों में अनैतिक गतिविधियों पर शिकंजा कसे जाने की मांग करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा ने डीएम को ज्ञापन दिया। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ को संयुक्त रणनीति बना कर ज्वलंत मुद्दों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा की अगुवाई में संगठन के लोगों ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को कुछ मुद्दों पर चेताया। ज्ञापन में कहा गया कि गन्ना सीजन शुरू होने के बाद लगातार ओवरलोड वाहनों से हादसों का खतरा बढ़ रहा है। आरोप लगाया कि प्रभावी अंकुश जानबूझ कर नहीं किया जा रहा है। इससे हादसों की आशंका है। रिफ्लेक्टर फ्लैश लाइट भी वाहनों में नही...