भदोही, जनवरी 22 -- भदोही, संवाददाता। हिन्दू बटेगा तो कटेगा, ऐसे में गत दिनों माघ मेले में जो भी कुछ हुआ, उसका निदान दोनों संतों को मिलकर करना चाहिए। उक्त बातें बुधवार को शहर में स्वागत समारोह में डा. प्रवीण तोगड़िया ने कही। उसके बाद वे कार्यक्रम में भाग लेने साऊपुर, ममहर रवाना हो गए। शहर के मेन रोड भरत चौराहा एवं तहसील गेट भदोही के पास उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मीडिया से वार्ता में उन्होंने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और महंत योगी आदित्यनाथ को सुझाव नहीं दे सकता, लेकिन प्रार्थना करता हूं कि मामला शांत करें। आशा जाहिर करता हूं कि दोनों संत मिलकर हिंदू एकता और सम्मान का रास्ता स्वयं ढूंढेंगे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल को भदोही में और मजबूत बनाने पर बल दिया। कहा कि इसी तरह से हिन्दू आपस में लड़ता...