रांची, अप्रैल 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि देश में जो स्थिति उत्पन्न हुई है, इससे बजरंग दल वर्षों से हिन्दू समाज को बताने के अलावा सचेत करते रहा है। इसके साथ ही उन परिस्थितियों से संघर्ष के लिए हिन्दू युवाओं का मार्ग भी समय पर प्रशस्त करते रहा है। बजरंग दल का संकल्प है अखंड भारत का ऊर्जावान, क्षमतावान राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता का निर्माण करना। अब हिन्दू पलायन नहीं, पराक्रम करेगा और घर में घुसकर मारेगा। राष्ट्रीय संयोजक सोमवार को रातू में एक बैंक्वेट हॉल में बजरंग दल झारखंड प्रांत की बैठक के उद्घाटन व समापन सत्र पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे आदर्श महापुरुषों ने सदैव ही संघर्ष का चुनौतीपूर्ण मार्ग चुना था। देश में हिंदूओं की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की। कहा, धर्मांतरण, लव जिहाद क...