पूर्णिया, जून 18 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। विहिप परिसर गढ़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की। मुख्य अतिथि रूप में प्रांतीय सदस्य मोल कुमार सिंह एवं विधायक कृष्ण कुमार ऋषि मौजूद थे। प्रांतीय सदस्य ने कहा कि जिस मंडल एवं खंड का गठन नहीं हुआ है वहां सम्पर्क कर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन बहुत जल्द किया जाएगा। जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, शक्ति दुर्गा वाहिनी का प्रभार सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी प्रांत में कई जगहों पर बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी का प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है। अभी पूरे देश भर में सभी मंदिरों को सरकारी तंत्र से मुक्त कराने का आवाहन विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे के द्वारा हो चुका है इसकी शुरुआत आंध्र प्र...