साहिबगंज, सितम्बर 14 -- राजमहल, प्रतिनिधि । शहर के निरीक्षण भवन में रविवार को हिंदू धर्म रक्षा मंच के जिला स्तरीय बैठ जिला मंत्री नकुल बर्मन के नेतृत्व में हुई। मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष, प्रदेश संयोजक संतोष तिवारी मौजूद थे। मौके पर संत कुमार घोष ने निष्क्रियता के कारण जिला संयोजक सहित जिला पदाधिकारी को पदमुक्त करने का निर्देश दिया। मंच के प्रदेश संयोजक संतोष तिवारी ने निष्क्रिय जिला संयोजक सहित अन्य जिला पदाधिकारी को पदमुक्त करते हुए जिला संयोजक कृष्णा कुमार घोष (सुतियारपाड़ा), जिला महामंत्री दिलीप कुमार राम का घोषित किया। मौके पर सुरेश साहा , तुषार सरकार , देवाशीष मंडल ,पंकज मंडल, अचिन मंडल, प्रभाष घोष, पिंटू मजुमदार ,सिदाम वशु,अशोक कुमार मंडल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...