साहिबगंज, मई 13 -- तालझारी। हिन्दू समाज को जागरुक व संगठित करने , समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने व भारतीय संस्कृति को बचाए रखने के उद्देश्य से हिंदू धर्म रक्षा मंच का एक बार फिर विस्तार किया गया है । मंच के महासचिव बजरंगी महतो ने केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष के निर्देश पर झारखंड के प्रदेश संयोजक के रूप में कोटालपोखर के संतोष तिवारी को जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि संतोष तिवारी को लंबे समय से सामाजिक कार्य करने का अनुभव है । मंच के महासचिव बजरंगी महतो ने कहा कि संतोष तिवारी के नेतृत्व में हिन्दू धर्म रक्षा मंच आगे बढ़ेगी । बहुत जल्द साहिबगंज जिला कमेटी की भी घोषणा होगी। जिला कमेटी में साहिबगंज जिला के नौ प्रखंडों को ध्यान में रखते हुए लगभग 50 सदस्यों की जिला कमेटी बनेगी। 20 मई तक इसकी घोषणा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...