लखनऊ, अक्टूबर 5 -- एटीएस ने शाहजहांपुर से केरल तक कई स्थानों में दी दबिश सरगना मो. रजा के बयान के आधार पर हुई कार्रवाई मुजाहिदीन आर्मी बनाने के लिए सैकड़ों युवकों से सम्पर्क में था सरगना लखनऊ, विशेष संवाददाता हिन्दू धर्म गुरुओं की हत्या कराने के लिए साजिश रच रहे सरगना मो. रजा के साथियों की तलाश में एटीएस ने कई स्थानों में दबिश दी। एटीएस के साथ ही खुफिया एजेन्सियां भी शाहजहांपुर से केरल तक फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस दौरान मो. रजा से कई बार सम्पर्क करने वाले तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इनसे कई घंटे पूछताछ की गई। पता किया जा रहा है कि इनकी भूमिका क्या रही थी? एटीएस ने यह कार्रवाई मो. रजा के बयान से मिली जानकारी पर की है। मो. रजा ने गिरोह के नेटवर्क के बारे में कई गोपनीय जानकारियां कुबूली थी। एटीएस ने सरगना की गिरफ्तारी स...