लखनऊ, सितम्बर 29 -- कुबूला-भारत में शरियत कानून लागू करवाने की साजिश भी बना रहे थे आतंकी हमला कराने की फिराक में भी थे, हथियारों से लैस मुजाहिद्दीन आर्मी बनाना चाह रहे थे एटीएस के हत्थे चढ़े ये लोग सुलतानपुर, बस्ती, सोनभद्र और कानपुर के रहने वाले इनके मोबाइल में पाकिस्तान संगठनों से जुड़े कई वीडियो भी मिले लखनऊ, विशेष संवाददाता एटीएस ने पाकिस्तान के कई संगठनों के वीडियो से प्रेरित होकर भारत के हिन्दू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने में लगे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने काफी खतरनाक मंसूबे पाल रखे थे। युवकों ने कुबूला कि ये लोग भारत में शरीयत कानून लागू कराने के लिए वर्तमान सरकार का विरोध कराने में भी लगे थे। साथ ही कुछ शहरों में आतंकी हमला कराने की फिराक में भी थे। इसके लिए इन लोगों ने कुछ संगठनों से मिलकर रकम जुटाना शुरू...