बांदा, जनवरी 17 -- बांदा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार कहती है कि दो ही बच्चे अच्छे। बोले-हिंदुओं अपनी संख्या बढ़ाओ, घटाओ मत। यदि अपने बच्चों के लिए जंगल-जोरू जमीन बचानी है तो जनसंख्या बढ़ाएं। जनसंख्या हिंदू बढ़ाएंगे तो ही बचे रहेंगे। नहीं तो एक-एक कर निपटाए जाएंगे, जो बांग्लादेश में हो रहा, वह भारत में भी होगा। इसलिए कम से कम चार बच्चे पैदा करें। यह बातें बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कही। धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे चित्रकूट से बांदा पहुंचे। कथा के पहले शहर के एक होटल में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया। कहा कि जब तक हिंदू समाज के बच्चों को वेद नहीं पढ़ाया जाएगा, तब तक हिंदुओं के बच्चे नावेद और जावेद बनते रहेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में...