चक्रधरपुर, नवम्बर 12 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मंगलवार शाम लाइनपार पूजा पंडाल परिसर में हिन्दू जागरण मंच के सह संयोजक प्रदीप मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली में बीते सोमवार की शाम हुए हमले की निंदा करते हुए देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री से आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही कहा गया कि अगर इसमें पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आती है तो इस बार पाकिस्तान को भूगोल से गायब कर देना चाहिए। वहीं बाबा बागेश्वर की दिल्ली से वृंदावन तक हो रही पदयात्रा और हिंदू राष्ट्र की मांग को पूर्ण समर्थन का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नए सदस्यों को भी संगठन से जोड़ने का कार्य किया गया। अगली बैठक 18 नवंबर को शहर के लाइन पार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में 3:30 बजे आयोजित की गई है। बैठक में सीमा म...