रांची, अगस्त 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हिन्दू जागरण मंच, रांची महानगर कमेटी की ओर से रविवार को मोरहाबादी के एक बैंक्वेट हॉल में अखंड भारत स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन के पदधारियों व सदस्यों ने भारत को फिर से अखंड बनाने का संकल्प दुहराया। संगठन के प्रांत संयोजक विक्रम शर्मा ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब खंडित भारत को फिर से अखंड बनाएंगे। गिलगित से गारो पर्वत तक आजादी पर्व मनाया जाएगा। समारोह में प्रांत सह संयोजक मनोज सिंह, अमरनाथ सरकार, पूनम कुमारी, बीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, सुनील शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, धनंजय कुमार, गूंजन देवी, शिम्पी शर्मा, प्रियांशु रंजन श्रीवास्तव, शुभम सिंह, हरि प्रसाद शर्मा समेत अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...