अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर मनाए जाने वाले हिन्दू गौरव दिवस में मंत्रियों के अलावा संतों का भी जमावड़ा होगा। बुधवार से ही कई सांसदों, विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों का अलीगढ़ आना शुरू हो जाएगा। मंगलवार को भी दिनभर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे। 21 अगस्त को तालानगरी में पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर हिन्दू गौरव दिवस का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अति विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह शामिल होंगे। तालानगरी स्थित ग्राउंड में कार्यक्रम की शुरू...