अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़। हिन्दू गौरव दिवस में सभी विधानसभाओं से भीड़ जुटाने के मामले में भाजपाई शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। जिलाध्यक्ष भाजयुमो धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया कि बरौली व अतरौली विधानसभा क्षेत्र से एक-एक हजार कार्यकर्ता बाइकों के जरिए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वहीं पंडाल में भाजयुमो के कार्यकर्ता विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालेंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं के पास जारी किए गए हैं। 0-सोशल मीडिया पर फोटो लगाकर बांटे गए पास हिन्दू गौरव दिवस के कार्यक्रम के लिए वीआईपी पास सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो लगाकर बांटे गए। भाजपा नेता मानव महाजन ने फोटो डालते हुए लिखा कि वीआईपी पास आ गए हैं, कोई भी कार्यकर्ता बनवा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...