मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- केजीके कॉलेज के मैदान में मंगलवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू कॉलेज और ब्राइट क्लब मुरादाबाद के बीच हुए क्रिकेट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच हिन्दू कॉलेज ने 54 रनों से जीतकर शृंखला को एक-एक से बराबर कर दिया। केजीके क्रिकेट मैदान पर आयोजित मैच में टॉस जीतकर हिंदू कॉलेज ने पहले बैटिंग की हिन्दू कॉलेज की ओर से जी मैसी ने 25 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए, जबकि प्राचार्य एसवीएस रावत ने 33 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नबाद 40 रन बनाए और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जबकि ब्राइट क्लब के लिए अरविंद ने 37 रन देकर तीन और पीयूष ने 16 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट क्लब मुरादाबाद की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। अमन ने ताबड़तोड़ 16 गेंदों पर 5 चौकों की मदद...