एटा, जून 1 -- अवागढ़। हिन्दू एकता समूह ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर थाना प्रभारी अवागढ़ को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जल्द से जल्द मांगों का निस्तारण कराये जाने की मांग की है। हिन्दू एकता समूह प्रतिनिधि मण्डल ने थाना प्रभारी अवागढ़ को दिये ज्ञापन में बताया है कि गांव बोरा खुर्द में अराजक तत्वों ने तोड़ी गई मंदिर की मूर्तियों के मामले का दस दिन में खुलाया किया जाये। सुरेशानन्द आश्रम, मन्दिर बन्द पेट्रोल पम्प अवागढ़ के सामने स्थित प्राचीन मंदिर का कायाकल्प किया जाये। मन्दिर का स्थान परिर्वतन न किया जाये। सब्जी मंडी बारहद्वारी अवागढ़ पर मण्डी गेट पर दो मुस्लिम व्यक्तियों ने रोड़ पर फड़ लगाकर अतिक्रमण कर रखा कर रखा है। इन्हें जल्द से जल्द हटवाया जाये। मोवस्या बाबा समाधि स्थल अवागढ़ पर बृहस्पतिवार को बाजार लगाकर अवैध वसूली की जाती हो...