जमशेदपुर, मई 20 -- जमशेदपुर। हिंदू एकता मंच के बैनर तले हिंदूवादियों ने द्विपल विश्वास के नेतृत्व में तुर्किये के फलों के बहिष्कार को लेकर कदमा बाजार में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सभी फल विक्रेताओं से अनुरोध किया गया कि वे तुर्किये से आने वाले सेव व अन्य फल बेचने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि तुर्किए एक कृतघ्न देश है। आपदा के समय भारत ने उसकी मदद की थी, परंतु युद्ध के दौरान उसने पाकिस्तान का पक्ष लेकर उसे मदद की। इसलिए उसके यहां से आयातित फलों को वे नहीं बेचें। इस कार्यक्रम में सुनीश पांडे, महादेव बसाक, टीडी गांगुली, विश्वजीत सिंह, राजेंद्र नायक, ऋषभ सिंह, अभिषेक सिंह, सिद्धांत महानंदा, निमाई अग्रवाल आदि शामिल हुए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...