कोडरमा, नवम्बर 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। हिन्दू एकता पदयात्रा मेरा भारत मेरा राष्ट्र हिंदू राष्ट्र को लेकर कोडरमा के योग क्रांतिकारी जोड़ी योगाचार्या सुषमा सुमन और प्रदीप कुमार सुमन दिल्ली रवाना होंगे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि हिंदू एकता यात्रा बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज के द्वारा सनातन हिंदू एकता उक्त पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की यात्रा करके हिंदू को जगाने के लिए सात से 16 नवंबर तक यह यात्रा हो रही है। इसमें वे दोनों तीन दिन 14, 15, 16 नवंबर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुषमा सुमन ने बताया कि सन्यासी धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने आह्वान किया है कि भारत के कोने-कोने से हिंदू भाइयों को जगाएंगे व हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। इस यात्रा कार्य का मुख्य उद्देश्य मां यमुना शुद्धिकरण हो, भारत हि...