सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- नानपुर। अगर हिन्दू एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, लेकिन बंट गए तो दूसरे मजबूत हो जाएंगे। असम में 40 प्रतिशत मुस्लिम आबादी होने के बावजूद हिन्दू एकजुट हैं, इसलिए वहां लगातार भाजपा की सरकार है। बिहार के हिन्दुओं को भी एकजुट रहकर एनडीए को समर्थन देने की जरूरत है। उक्त बातें असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित प्रत्याशी रामेश्वर महतो के समर्थन में मंगलवार को नानपुर प्रखंड के शिवालय प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि एनडीए का गठबंधन भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम और रालोमो मिलकर पांच पांडवों का दल है। ये पांच पांडव मिलकर कौरव रूपी विपक्षी पार्टियों का अंत करेगी। आज बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी विकास की नई मिसाल गढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्...