चक्रधरपुर, नवम्बर 11 -- चक्रधरपुर। दिवंगत हिन्दूवादी नेता कमलादेव गिरि की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार 12 नवंबर को कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि ने मंगलवार को श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैंडल मार्च शाम 5 बजे शौंडिक धर्मशाला से प्रारंभ होगा, जो तम्बाकू पट्टी, बाटा रोड, पवन चौक रेलवे ओवरब्रिज होते हुए भारत भवन चौक (घटना स्थल) तक पहुँचेगा। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल परिसर में संपन्न होगी। गिरि ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर दिवंगत नेता की पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...