जमशेदपुर, दिसम्बर 13 -- कैथोलिक महा धर्म प्रांत की ओर से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। इस मंच पर विभिन्न धर्मों के गुरु प्रभु यीशु का संदेश सुनेंगे। गोलमुरी चर्च परिसर में आयोजन किया जाएगा, जिसमें सनातन धर्म, सिख समाज, मुस्लिम, आर्य समाज सहित विभिन्न धर्म गुरु शामिल होंगे। वहीं, प्रभु यीशु के आगमन का संदेश लोगों को सुनाएंगे। पहली बार यह मौका होगा, जहां विभिन्न धर्मों के गुरु क्रिसमस गैदरिंग में शामिल होंगे। शहर के जीएल चर्च, कैथोलिक सहित पूरे कोल्हान से विभिन्न चर्च के पास्टर शामिल होंगे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। साल भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू होगा। चर्च के फादर आगमन काल का संदेश पढ...