महोबा, जनवरी 16 -- महोबा, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष के पूर्व होने पर शताब्दी वर्ष को लेकर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। हिन्दु सम्मेलन में हिन्दुओं को जागरुक करने के लिए संबोधित किया गया। शुक्रवार को शहर कीआराध्य मां चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में हिन्दु सम्मेलन में हिन्दु जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक नीरज गुप्ता ने कहा कि हिन्दुओं को अपने अधिकार को लेकर जागरुक होना पड़ेगा। देश के कोने-कोने से हिन्दुओं पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे है। ऐसे में हिन्दुओं को जागरुक होना चाहिए। मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ज्येाति सिंह ने कहा कि वीर भूमि में वीरांगनाओं का इतिहास गैरवशाली है। बुंदेलखंड ने कई वीरांगनाओं को दिया है। बताया कि बस्ती-बस्ती में अभियान चलाकर हिन्दुओं को जागरुक करने का काम किया...