पटना, नवम्बर 12 -- आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स कार्यक्रम के तहत बुधवार को डेली ड्रॉ हुआ। इसमें चुने गए 33 लकी विजेताओं को गिफ्ट दिया गया। विजेताओं को उपहार में गिफ्ट वाउचर दिया गया। इनमें 4, 5, 8, 9, 10, 11 ,12, 14, 15, 16, 17, 18 और 19 अक्तूबर के डेली ड्रॉ के विजेता शामिल रहे। 4, 5 और 8 अक्तूबर के विजेता क्रमश: राजेश कुमार, प्रफुल्ल चंद्र पाठक और सरफराज अख्तर शामिल रहे। 9 अक्तूबर के विजेता में शशि कुमार शर्मा और राजीव रंजन को उपहार दिया गया। 10 अक्तूबर के विजेता में स्नेहलता मिश्रा तो वहीं 11 अक्तूबर के विजेताओं में आलोक कुमार और श्वेता दास को उपहार दिया गया। 12 अक्तूबर के विजेताओं में प्रतिभा सिन्हा, स्वर्णलता सिन्हा और शशिभूषण चौधरी, 14 अक्तूबर के विजेता में प्रिया सिंह और अजीत कुमार पांडेय, 15 अक्तू...