रुडकी, सितम्बर 1 -- महेवड़ कला गांव में हैप्पी होराइजन ट्रस्ट द्वारा ल्यूमिनस के सहयोग से संचालित लैंप्स सेंटर कार्यक्रम के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने सोमवार को हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान में शामिल होते हुए इसकी शपथ ली। कार्यक्रम में करीब 186 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर विनय कुमार और कोऑर्डिनेटर कुलदीप सैनी ने कहा कि हिमालय हमारे देश का मस्तक है। यह हमारी आन-बान और शान है। इसलिए इसे सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और पॉलीथिन का उपयोग बंद करना चाहिए। विनय कुमार ने कहा कि यदि सभी देशवासी पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ लें, तभी हिमालय और आने वाली पीढ़ियों को संरक्...