पलामू, अप्रैल 17 -- मेदिनीनगर। पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में मंगलवार की खुशनुमा शाम में खुले आकाश के नीचे बैठकर हजारों साहित्यप्रेमियों ने हास्य-व्यंग के साथ-साथ भक्ति, श्रृंगार और यथार्थ विषयक काव्य पाठ का आनंद लिया। राष्ट्रीय दैनिक हिन्दुस्तान के तत्वावधान में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि, झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विशिष्ट अतिथि, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, ग्रासिम केमिकल इंडस्ट्रिज के रेहला फैक्ट्री के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी, रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी के साथ किया। अतिथि कवि पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे, डॉ विष्णु सक्सेना, स्वयं श्रीवास्तव, अजय अटपटू और सरिता सरोज भी उदघाटन सत्र में विशेष रूप से ...