हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। 'हिन्दुस्तान' स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) से हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारियों ने भेंट की। हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने राज्यपाल को स्काउटिंग परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल ने कहा कि स्काउट एवं गाइड के नैतिक और स्वयं सेवक सिद्धांतों की वर्तमान समय में देश और समाज को बहुत जरूरत है। उन्होंने स्काउट गाइड की संख्या में बढ़ोतरी करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बेहतर सेवा प्रदान करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...