मधुबनी, जून 10 -- मधुबनी। जिले के रसीदपुर गांव निवासी गणपति झा के सुपुत्र रंजीत झा उर्फ लड्डू (39) का गत शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से असामयिक निधन हो गया। रंजीत झा हिन्दुस्तान की प्रोडक्शन टीम से जुड़े थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक 9 वर्ष की पुत्री, 3 वर्षीय पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मुखाग्नि उनके बड़े भाई शिक्षक संजीव झा ने दी। बहनोई अंकित झा ने बताया कि 6 जून को रंजीत के पुत्र का मुंडन था। सबको भोज खिलाने के बाद वे रात करीब एक बजे तक रिश्तेदारों के आराम की व्यवस्था करते रहे। अत्यधिक गर्मी होने के कारण वे आंगन में ही भाई के साथ आराम करने पहुंचे। इसी दौरान स्टैंड फैन को बिस्तर के पास लगाने में उन्हें करंट लगा और वे गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में मधुबनी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। डाक्टरों के तमाम प्रयास के बावजूद उन्हें नही...