पीलीभीत, जुलाई 18 -- बरखेड़ा, संवाददाता। ग्राम पंचायत रुरिया में पेयजल आपूर्ति योजना के तहत टंकी का निर्माण कराया गया। पिछले दिनों हुई टेस्टिंग में पानी की सप्लाई लाइन में कई जगह से लीकेज के कारण काम रोक दिया गया। अब एक साल बीतने को है, मगर समाधान को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। बुधवार को हिन्दुस्तान संवाद में ग्रामीणों ने पानी की सप्लाई को लेकर चर्चा की। बोले, सभी लापरवाह है, पानी की सप्लाई शुरू हो तभी ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार की ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना कागजों में ही नहीं बल्कि धरातल पर भी दम तोड़ती नजर आ रही है। जल जीवन मिशन का कार्य पूरी तरह बेपटरी है। भले की कार्यदायी संस्था समय रहते निर्माण कार्य को पूरा करने का दावा कर रही हो, मगर धरातल का ग्राफ उठने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि क...