हाजीपुर, सितम्बर 21 -- हाजीपुर। हि.प्र. आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से हिन्दुस्तान उत्सव के तहत 25 सितंबर को डांडिया मस्ती कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम शहर के हथसारगंज में स्थित राज पैलेस में आयोजित किया गया है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। संध्या 6 बजे से इस कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इस लिंक के माध्यम से आप अपना निबंधन कर सकते हैं- https://in.bookmyshow.com/activities/hindustan-dandiya-nights/ET00458810?webview=true । इसके अलावा स्थानीय हिन्दुस्तान कार्यालय से भी इन मोबाइल नंबरों - 7004136071 और 9430483624 पर फोन करके संपर्क किया जा सकता है। बुक माई शो पर भी कार्यक्रम के लिए टिकट की बुकिंग की जा सकती है। डांडिया कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले प...