सीवान, अगस्त 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के लिए बीते 17 महीने में 20 लाख रुपये ऑक्सीजन पर खर्च किया गया है। विभागीय एक आंकड़े के अनुसार 1 जनवरी 2024 से लेकर 30 मई 2025 तक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की आपूर्ति की गयी है, इसका विपत्र रूपया 15 लाख 26 हजार 958 है। जबकि ऑक्सीजन गैस सिलेंडर व गाड़ी भाड़ा भुगतान करने के लिए कुल बीस लाख रुपये की आवश्यकता बतायी गयी है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। ऐसे में सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से लगाया गया पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का संचालन बंद होने पर जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की खरीदारी मजबूरी बन गयी है। प्रतिदिन औसतन 26 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत है और इसकी खरीदारी लगातार की जा रही है। नवंबर 2023 से...