मेरठ, अक्टूबर 14 -- हिन्दुस्तान विशेष : रैपिड रेल कॉरिडोर जोनल प्लान से होगी रोजगार की बारिश -एसडीए मेरठ साउथ से लेकर एसडीए मोदीपुरम जोन में 2054 तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को संभावित रोजगार -टीओडी नीति के तहत रोजगार के साथ ही क्षेत्र का होगा तेजी से विकास, सड़कों और चौराहों का होगा कायाकल्प -मिक्स लैंड यूज से होगा सुनियोजित विकास, लोगों की पहुंच में होंगे यातायात के साधन मेरठ, राजदीप जाखड़। रैपिड रेल कॉरिडोर को लाभकारी बनाने के लिए तैयार किए जोनल प्लान से न केवल दिल्ली-रुड़की रोड की सूरत बदलेगी बल्कि सभी जोन में रोजगार की बारिश होगी। 2054 को आधार मानकर तैयार किए जोनल प्लान में डेढ़ लाख से ज्यादा रोजगार देने का अनुमान लगाया गया है। सबसे ज्यादा रोजगार एसडीए मेरठ साउथ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) मुहैया कराएगा। इसके बाद एसडीए मोदीपुरम में भी बंप...