कोडरमा, मार्च 13 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । रंगों का त्योहार होली की तैयारी में लोग जुट गये हैं। बाजारों में तरह-तरह के अबीर, गुलाल, टोपी व मास्क बिक रहे हैं। गुरुवार को शहर के कई जगहों पर होलिका दहन कार्यक्रम होगा। इसमें मुख्य रूप से स्टेशन रोड के पास भव्य होलिका दहन कार्यक्रम आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। होलिका दहन के पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इसके अलावे सुभाष चौक, इंद्रपुरी मुहल्ला, पुराना बस स्टैंड, बेलाटांड दुर्गा मंडप आदि जगहों पर भी होलिका दहन कार्यक्रम किया जाता है। गुरुवार को ही रात्रि 10:37 के बाद होलिका दहन की मुहूर्त : पंडित कुंतलेश ने बताया कि होली 15 मार्च को मनायी जायेगी। होली इस बार कई शुभ संयोग समेटे आ रही है। 13 मार्च को होलिका दहन होगा। जबकि 14 मार्च को एक पूर्णिमा हो...