कोडरमा, नवम्बर 30 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। धनबाद-गया रेलखंड से होकर चलने वाली धनबाद से दिल्ली रूट की तीन महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनों को बंद किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद यात्रियों में निराशा है। रोजाना भारी भीड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची वाले इस रूट पर यात्रियों ने इन ट्रेनों का परिचालन जारी रखने और अवधि विस्तार की मांग उठाई है। इस संबंध में धनबाद रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह वरीय जनसंपर्क पदाधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यात्रियों की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए मंडल स्तर पर भी इन ट्रेनों की अवधि बढ़ाने के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि "हमारी ओर से भी रेलवे बोर्ड को इन ट्रेनों की परिचालन तिथि बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा जा रहा है। उम्मीद है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड सकारात्मक निर्णय लेगा।" फिल...