सहारनपुर, फरवरी 19 -- सहारनपुर। बिना हेलमेट-सीट बेल्ट के कलक्ट्रेट व पुलिस लाइन में बुधवार को वाहन सवारों को एंट्री नहीं मिली। सुबह से मेन गेट पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड्स के जवान तैनात रहे। आम आदमी हो या कर्मचारी, वकील हो या मीडियाकर्मी बिना हेलमेट किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। सभी को मेन गेट से बैरंग लौटा दिया गया। प्रशासन की इस सख्ती से अफरा तफरी की स्थिति रही। महानगर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। बुधवार को कलक्ट्रेट और पुलिस लाइन में बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के आने वालों को प्रवेश नहीं दिया गया। चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो, वकील हो या पत्रकार। सुबह से ही कलक्ट्रेट और पुलिस लाइन के मुख्य द्वार पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद नजर आई। नियमों का पालन न करने वालों को तुरंत रोका गया और वापस लौटा दिया। पुलिस अधिकारियों ने...