रांची, जून 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। विश्व योग दिवस पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से 'हिन्दुस्तान योगाथॉनका आयोजन शनिवार को कि या जा रहा है। यह आयोजन मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स होटवार के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा। सुबह 6:30 बजे से योग का अभ्यास होगा। स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं, योग करें, इसे आदत बनाएं, इस थीम पर योग का योगाथॉन होगा। इसमें भाग लेने के लिए 7004011979 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है। इसमें योग के विभिन्न आसन के सही तरीके योग के विशेषज्ञ बताएंगे। दो घंटे तक लोग योग के बारे में समझेंगे। इसके साथ विशेषज्ञ योग से होनेवाले फायदों के बारे में चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेंगे। इनका मिल रहा सहयोग पारस एचईसी, एमएचए शॉपिंग, लाइफ केयर हॉस्पिटल, एसोट...