बरेली, मई 17 -- लोगो लगा लें : - कक्षा 10 में 80 और कक्षा 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित - जीआईसी ऑडिटोरियम में 23 मई को सुबह 10:00 बजे से होगा कार्यक्रम बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आपका अपना समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने जा रहा है। इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई में इस वर्ष अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन जारी है। 'हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2025 का आयोजन बरेली सिटी ऑडिटोरियम (जीआईसी) में 23 मई को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। इस वर्ष दसवीं में 80 फीसदी व 12वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक पाकर उत्तीर्ण मेधावियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हिन्दुस्तान समाचार पत्र यह आयोजन कर रहा है। प्...