हरिद्वार, जून 23 -- बोले हरिद्वार असर। पांवधोई और गुघाल रोड पर ऊर्जा निगम ने जर्जर हालत में खड़े बिजली के पोल को बदलना शुरु कर दिया है। अब लोगों को बिजली के जर्जर पोल गिरने का खतरा नहीं होगा। जर्जर बिजली के पोल से लोगों को निजात मिल गई है। स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान टीम ने लोगों की इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर धन्यवाद किया है। बता दें कि केवल ईदगाह रोड पर ही पांच सौ से ज्यादा ऊर्जा निगम के उपभोक्ता हैं। यहां जर्जर हालत में खड़े बिजली के पोल टूटने की संभावना थी और इससे करंट लगने का खतरा हो सकता था। इन रास्तों से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते थे। पोल पर झूलते बिजली के तार और टूटने की कगार पर खड़े पोल से स्थानीय और राहगीरों की जान को खतरा बना रहता था। यही नहीं बरसात के मौसम में करंट फैलने का भय बना रहता था हिन्दुस्तान में खबर...