हजारीबाग, मई 6 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। बेलकपी की महिला की मौत मामला ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और प्रबंधक के खिलाफ सदर थाना में दर्ज कर लिया गया है। मृतक महिला चीना देवी के पुत्र पवन गोस्वामी ने आवेदन देकर आरोग्यम में अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। बता दें कि रविवार शाम को महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार उसके अपने गांव बरकट्ठा के बेलकप्पी स्थित मुक्ति धाम में किया गया। बता दें कि आरोग्यंम अस्पताल में इलाज के दौरान महिला बेलकप्पी बंडा सिंघा बरकट्ठा निवासी चीना देवी पति प्रयाग गोस्वामी की मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया था। उन लोगों का कहना था कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से उसकी मां की जान चली गई है। इस संबंध में बेटे पवन...