कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद स्थित बैद्यनाथ नगर में चोरी की बड़ी वारदात को हुए करीब 36 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां की पुलिस के हाथ पूरी तरीके से खाली है। पुलिस अब तक केवल छानबीन तक ही सीमित है। पूछने पर कहा गया कि जांच जारी है। इधर, लोगों ने कहा कि जिले में सबसे अधिक चोरी की घटना तिलैया थाना क्षेत्र में होती है। इसके बाद भी जिले के वरीय अधिकारी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। शहर के व्यवसायियों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस पर विचार करना होगा। मालूम हो कि रविवार की रात टाटा मोटर्स के स्थानीय डीलर अनिल साव समेत दो अन्य घरों में चोरों ने धावा बोलकर करीब साढ़े छह लाख रुपये के जेवरात, तीन लाख की नकदी और कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने आसपास ल...