अररिया, अक्टूबर 25 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। 16 वर्षीय किशोर अभिषेक कुमार की मौत के दूसरे दिन शुक्रवार को भी मेंहदीपुर वार्ड 12 में मृतक के घरों में कोहराम मचा रहा। महिलाओं का सिसकना जारी था। इधर कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरिरा पंचायत के मेंहदीपुर वार्ड संख्या 13 स्थित पोखर में गुरूवार की सुबह अभिषेक कुमार के शव बरामद मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह प्राथमिकी मृतक के पिता जय नारायण साह ने दर्ज कराई है। मृतक किशोर के पिता जय नारायण सदा ने बताया कि 22 अक्टूबर को 11 बजे दिन में मेंहदीपुर वार्ड संख्या 13 निवासी सुनील सदा पिता ताराचन्द सदा मेरे बेटे अभिषेक को अपने साथ ले गया था। जब अभिषेक शाम तक घर नहीं पहुंचा तो काफी खोजबीन की गयी लेकिन नहीं कुछ पता नहीं चला। 23 अक्टूबर को उनका भांजा रंजीत कुमार पिता नूतन सदा मेंहदीपुर ...